सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा सवाई माधोपुर जिले में संचालित राजकीय छात्रावासों में वर्ष 2024-25 के लिए 15 मई से ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्रावासों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं 30 जुलाई, 2024 तक एसएसओ आईडी या ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सवाई माधोपुर गौरी शंकर मीना ने बताया कि जिले में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज स्तरीय छात्राओं के लिए जिले के 19 राजकीय छात्रावासों में 980 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
आवेदन की पात्रता:- उन्होंने बताया कि आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो, पिछली कक्षा में 40 प्रतिशत या ज्यादा अंक प्राप्त किये हो। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ नियम के आधार पर होगे। विद्यार्थी सरकारी एवं निजी स्कूल में नियमित अध्ययनरत होना चाहिए। योजना के तहत विद्यार्थियों को आवास, नास्ता, भोजन, बिस्तर, यूनिफॉर्म की निः शुल्क सुविधाएं प्रदान की जाती है।
ग्रामीण महिला विद्यापीठ, उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, सवाई माधोपुर
माध्यम अंग्रेजी एवं हिन्दी
कक्षा – L.K.G. से 12वीं तक
संकाय – विज्ञान, कला (उर्दू साहित्य)
शीघ्र आवश्यकता
पूर्व प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर हेतु सभी विषयों हेतु
अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षक/व्याख्याता एवं शारीरिक शिक्षक,
कंप्युटर शिक्षक, कंप्युटर ऑपरेटर, लिपिक, ड्राइवर, सहायक कर्मी की।
महिलाओं को प्राथमिकता
सम्पर्क: प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक
मो. 9 46146 2222, 98876 41704