Sunday , 18 May 2025
Breaking News

एक वर्षीय डिप्लोमा इन फायर टेक्नोलोजी और इंडस्ट्रियल सेफ्टी मेंनेजमेंट तथा फायरमैन सर्टिफिकेट के कोर्स पाठ्यक्रम में प्रवेश

ऑल इंडिया ईंस्टिट्युट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट (AIILSG), मुम्बई सम्पुर्ण देश के नगर निगमों, नगर परिषदों, नगर पालिकाओं के क्षमता निर्माण एवं सशक्तिकरण हेतु केंद्र एवं राज्य सरकारों के साथ कार्य करने वाला देश का सबसे पुराना एवं प्रतिष्टित संस्थान है।
ऑल इंडिया ईंस्टिट्युट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट की कोर्स कोर्डीनेटर तमन्ना चौहान ने बताया कि वर्ष 1999 में स्थापित संस्थान द्वारा चलाये जा रहें कोर्स नगर-निकायों और अग्निशमन विभाग एवं औद्यौगिक क्षेत्रों में रोजगार संबंधी प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के लिए ख्याति प्राप्त हैं तथा इसी परिपेक्ष्य में आगामी में भविष्य पश्चिमी राजस्थान में स्थापित हो रहीं।

 

पेट्रोलियम रिफायनरी में बढ़तें हुए रोजगार के अवसर को देखते हुए एक वर्षीय  डिप्लोमा इन फायर टेक्नोलोजी और इंडस्ट्रियल सेफ्टी मेंनेजमेंट तथा फायरमैन सर्टिफिकेट के कोर्स आरम्भ किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन कोर्साे द्वारा संस्थान का मुख्य ध्येय भविष्य में पेट्रोलियम उद्योगों के क्षेत्र में और योग्य अग्निशमन कर्मी और औद्योगिक कर्मिर्याे की आवश्यकता को पूरा करने हेतु प्रशिक्षणार्थीयों को उचित प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें कुशल और योग्य कर्मी बनाकर रोजगार प्रदान करवाना हैं।

 

Admission to One Year Diploma in Fire Technology and Industrial Safety Management and Fireman Certificate Courses

 

उन्होंने बताया कि इस संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति विभिन्न निकायों, अग्निशमन विभाग, नगर निकाय, नगर परिषद, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, रेलवे, सेना, जिला परिषद, होटल, खाद्य औषधि विभाग, जिला पूर्ति विभाग, कृषि, सिंचाई, शक्कर कारखाने, पेस्ट कंट्रोल एजेंसी, कचरा प्रबंधन, इंडियन ऑयल, ओएनजीसी, एनटीपीसी, गेल इंडिया, ऑयल इंडिया, थर्मल पावर प्लांट, औद्योगिक क्षेत्र, रासायनिक कारखाने, शॉपिंग मॉल, शैक्षणिक संस्थान, हॉस्पिटल, सिनेमाघर, पेट्रोल पंप आदि में नौकरी के अवसर प्राप्त कर सकते हैं। यह संस्थान सभी मानकों पर खरा उतरने वाला संस्थान है। संस्थान से प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थी देश भर के विभिन्न निकायों अग्निशमन विभाग के फायरमैन के पदों के अलावा अन्य क्षेत्रों में उच्च पदों पर आसीन हुए हैं। उक्त एक वर्षीय डिप्लोमा इन फायर टेक्नोलोजी और इंडस्ट्रियल सेफ्टी मेंनेजमेंट और फायरमैन सर्टिफिकेट कोर्स अवधि 6 माह पूरे अनुशासन के साथ में प्रशिक्षुओं को करवाया जाता है।

 

जिसके रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से प्रारम्भ हो चुकें हैं। उपरोक्त विभिन्न कोर्साे में प्रवेश प्रकिया 1 मई, 2023 से प्रारम्भ हो चुकी हैं। यह संस्थान बिना किसी विशेष प्रचार-प्रसार के रोजगार एवं व्यवसाय प्रशिक्षण में अपनी प्रतिष्ठा द्वारा ख्याति प्राप्त है प्रशिक्षण देने वाले सेवानिवृत एवं अनुभवी मिलिट्री ऑफिसर, चीफ फायर ऑफिसर द्वारा फायरमैन कोर्स करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि नगर निगम, नगर परिषद्, नगर पालिका के ईच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0291-2771609, मोबाईल नम्बर 9782778855/6378990037 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

चोरों ने दो मुख्य मंदिरों को बनाया निशाना

चोरों ने दो मुख्य मंदिरों को बनाया निशाना     सवाई माधोपुर: बौंली में अज्ञात …

Collector conducted a surprise inspection regarding heatwave management in sawai madhopur

हीटवेव प्रबंधन एवं चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण

सवाई माधोपुर: जिले में भीषण गर्मी एवं मौसमी बीमारियों के प्रभाव को देखते हुए जिला …

Tributes paid to senior journalist and IFWJ national president K. Vikram Rao

वरिष्ठ पत्रकार एवं आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. विक्रम राव को दी श्रद्धांजलि

सवाई माधोपुर: देश के ख्यातनाम पत्रकार एवं अग्रणी पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. …

Trinetra Ganesh Mandir road opened for public Ranthambore Sawai Madhopur News

आमजन के लिए खोला गया त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग

आमजन के लिए खोला गया त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग       सवाई माधोपुर: सवाई …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !