कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति ने मुख्यमंत्री के नाम उप निदेशक कृषि राधेश्याम मीना के माध्यम से 18 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा। कृषि पर्यवेक्षक विजय जैन ने बताया कि कृषि पर्यवेक्षकों की ग्रेड 3600 करने, पदोन्नति कोटा बढ़ाने, 4800 एवं 5400 ग्रेड प्राप्त कृषि पर्यवेक्षकों को अपग्रेड करने, सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षक के पदों को, वेतन कटौती वापस लेने, हार्ड ड्यूटी अलाउंस देने सहित अनेक मांगे हैं। जिन्हें विभागीय सहमति के बाद भी लागू नहीं किया जा रहा है, जिससे कृषि पर्यवेक्षकों में रोष व्याप्त है।
मांगे अविलंब नहीं मांगे जाने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। इस मौके पर संयोजक सुरेश स्वर्णकार, जिला अध्यक्ष रामदयाल मीना, विजय जैन, अनूपसिंह राठौड़, रामसहाय मीना, राहुल शर्मा, सुनील वर्मा, रामकेश मीना, बुद्धिप्रकाश मीना, प्रियंका मल्लिक आदि मौजूद रहे।