शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निर्देशानुार जिला प्रशासन एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड सवाई माधोपुर एवं शिक्षा विभाग द्वारा जिला मुख्यालय, उपखण्ड मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत पर शहीद दिवस के अवसर पर अहिंसा यात्रा, मौन कार्यक्रम एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान शहीदों भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरू की तस्वीरों पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर, एसडीएम कपिल शर्मा, शांति एवं अहिंसा निदेशालय के जिला संयोजक विनोद जैन, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द बंसल सहित अन्य अधिकारियों एवं कार्मिकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने अहिंसा यात्रा को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा कलेक्ट्रेट परिसर से अम्बेडकर सर्किल, पुराना ट्रक यूनियन होते हुए गुलाब बाग पहुंचकर सम्पन्न हुई।
सर्वधर्म प्रार्थना सभा में पिता संसार बनाने के लिए आपका धन्यवाद, गायत्री मंत्र, इस्लाम धर्म प्रार्थना, जैन धर्म प्रार्थना महा मन्त्र नवकार, हर देश में तू, हम होंगे कामयाब, मौन प्रार्थना, शांति पाठ सर्वे भवन्तु सुखिन, सर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भ्रदाणि पश्यन्तु का स्काउट गाइड द्वारा सामूहिक गायन किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा, शिक्षा अधिकारी कालूराम बैरवा, नेहरू युवा केन्द्र के युवा अधिकारी हर्षित खण्डेलवाल, सीओ स्काउट सुरेन्द्र, सीओ गाइड दिव्या, स्काउट सचिव महेश सेजवाल, मीना शर्मा, रविन्द्र जैन, युवराज, कमलेश, महावीर, शांति एवं अहिंसा विभाग के जिला प्रतिनिधि विजय एस. तालचड़िया, के.एम कांवरिया, तूफान सिंह पंवार, ललित अग्रवाल, जुगल किशोर वर्मा सहित अन्य कार्मिक स्काउट, गाइड, एनसीसी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।