![akhil bhartiya vaishya mahasammelan welcomed to the newly nominated District Consumer Forum President in sawai madhopur](https://i0.wp.com/vikalptimes.com/wp-content/uploads/2023/03/akhil-bhartiya-vaishya-mahasammelan-welcomed-to-the-newly-nominated-District-Consumer-Forum-President-in-sawai-madhopur.jpg?resize=618%2C481&ssl=1)
नव मनोनीत जिला उपभोक्ता मंच अध्यक्ष का किया अभिनंदन
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन युवा शाखा द्वारा उपभोक्ता मंच की नव मनोनीत अध्यक्ष कीर्ति जैन एडवोकेट का युवा वैश्य समाज द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। जानकारी देते हुए प्रदेश युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कपिल बंसल एवं युवा जिला अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शहर निवासी कीर्ति जैन को जिला उपभोक्ता मंच का अध्य्क्ष नियुक्त किया गया है।
![akhil bhartiya vaishya mahasammelan welcomed to the newly nominated District Consumer Forum President in sawai madhopur](https://i0.wp.com/vikalptimes.com/wp-content/uploads/2023/03/akhil-bhartiya-vaishya-mahasammelan-welcomed-to-the-newly-nominated-District-Consumer-Forum-President-in-sawai-madhopur.jpg?resize=618%2C481&ssl=1)
जिससे जिले के वैश्य समाज में खुशी एवं हर्ष है l वैश्य समाज के युवाओं द्वारा नव मनोनीत अध्यक्ष का उनके निवास स्थान पर माला साफा पहना कर एवं शॉल उड़ा कर समानित किया गया। समाज के पदाधिकारियों द्वारा प्रतीक चिन्ह दिया गया।
इस अवसर पर जिला किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य सीमा बंसल, रोहिताश्व सिंघल, अग्रवाल समाज के युवा जिला अध्यक्ष टीकम गर्ग, नीरज जैन भरत माहेश्वरी आदि युवा वैश्य पदाधिकारी उपस्थित रहे l