फूल मोहम्मद हत्याकांड मामले पर सभी 30 आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
फूल मोहम्मद हत्याकांड मामले पर सभी 30 आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, वहीं सभी आरोपियों पर लगाया गया जुर्माना भी, गत 16 नवम्बर को आए फैसले में 89 आरोपियों में से 30 को न्यायालय ने माना था दोषी, वहीं मामले में बाकी सभी 49 आरोपियों को किया गया था दोषमुक्त, आरोपियों में तत्कालीन डीएसपी महेंद्र सिंह भी है शामिल, हालांकि तत्कालीन मनटाउन एसआई सुमेर सिंह को किया गया था दोषमुक्त, इसके साथ ही तत्कालीन डीएसपी महेंद्र सिंह पर लगाया 1 लाख 67 हजार रुपए का जर्माना, एक अन्य दोषी बनवारी पर लगाया 1 लाख 87 हजार रुपए का जुर्माना, इसके अलावा शेष अन्य सभी दोषियों पर लगाया प्रति दोषी 1 लाख 65 हजार का जुर्माना, इस जुर्माना राशि में से 40 लाख रुपए पीड़ित परिजन को प्रदान किए जाने का आदेश, घटना के दौरान करीब 16 व्यक्ति हुए थे चोटिल, ऐसे में प्रति व्यक्ति को 10-10 हजार रुपए पीड़ित प्रतिकर के तहत प्रदान किए जाने के आदेश11 साल 8 माह के बाद न्यायालय ने सुनाया फैसला, एससी एसटी कोर्ट की स्पेशल जज पल्लवी शर्मा ने सुनाई सजा, पल्लवी शर्मा के फैसले ने जिले के न्यायिक जगत में पेश की नजीर।।