खण्डार तहसील क्षेत्र की आंगनवाड़ी आशा सहयोगिनी महिलाओं ने राजस्थान सरकार से अपनी 6 सूत्रीय मांगों लेकर खंडार तहसील मुख्यालय पर ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में आशा सहयोगिनी को स्थायी कर्मचारी घोषित करने, संविदा कर्मचारियों के साथ-साथ आशा सहयोगिनीयों का भी मानदेय बढ़ाने, सरकार द्वारा ग्रेड 3 कर्मचारियों को न्यूनतम 18 हजार मानदेय देने, आशा सहयोगिनियों को दो विभागों में से एक विभाग पर ही कार्यरत करने, कार्य की समय सीमा सीमित करने, आशा सहयोगिनीयों उपयोगिता बढ़ाने एवं अन्य कोर्स कराने के लिए पद पर रखने की अनुमति देने तथा आंगनवाड़ी आशा सहयोगिनी को रिटायर होने पर पेंशन का लाभ देने की मांग की गई है।
मांग पत्र में आशा सहयोगिनी होने अपने संगठन की आशा सहयोगिनीयों के ऊपर हुए मुकदमों को वापस लेने की मांग भी की गई है। तहसील मुख्यालय पर ज्ञापन देते समय आशा सहयोगिनी संगठन की अध्यक्ष अनिता चौधरी, सचिव सावित्री चौधरी, कोषाध्यक्ष श्यामा मथुरिया, खंडार तहसील क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की आशा सहयोगिनी मौजूद रही।