उपखंड क्षेत्र बौंली के ग्राम बांसडा-बनेसिंह में अवैध रूप से बने एक टीनपोश मकान के ढहने से बेजुबान जानवरों की मौत हो गई।
गांव में सडक के किनारे कब्जा करने की नियत से बनाए गए टीनपोश मकान मे दो भैंसे सुस्ता रही थी। किन्तु घटिया निर्माण के कारण टीनपोश ढह गया। जिससे दोनो भैंसे मलबे में दब कर मर गईं।
घटना की सूचना पर बौंली थाना पुलिस व गिरदावर मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। क्षेत्र मे एसे कई निर्माण हैं जो कभी भी ढह सकते हैं और बढा हादसा भी हो सकता है। किन्तु प्रशासन द्वारा मानसून की समीपस्थता के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।