पालनहार योजना संबंधी लाभार्थियों का शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए वार्षिक सत्यापन शुरू किया गया है। अगस्त माह के अन्त तक समस्त पालनहारों द्वारा योजना में लाभान्वित हो रहे बच्चों के विद्यालय में अध्ययनरत होने के अध्ययन प्रमाण पत्र या आगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत होने के पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करवाकर ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से पालनहार पोर्टल पर अपडेट करवाये जाने है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुनिल कुमार गर्ग ने बताया कि नवीनीकरण के लिए पालनहार अपने बच्चों को भी ई-मित्र केन्द्र पर ले जावे। ताकि पालनहार व लाभान्वित बच्चों का भौतिक सत्यापन बायोमैट्रिक मशीन द्वारा हो सके।
अगस्त माह के अन्त तक नवीनीकरण न होने से पालनहार योजना में मिलने वाली सहायता राशि मिलना बंद हो जायेगी। नवीनीकरण में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय एवं ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते है।