काली बाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में शैक्षिक दृष्ट्रि से पिछड़े अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, जैन, सिक्ख, बौद्व, इसाई एवं पारसी) की छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। जिले में ये स्कूटी विज्ञान संकाय में 11, कला संकाय में 21 एवं वाणिज्य संकाय में 1 छात्रा को प्रदान की जाएगी। इसके लिए आवेदन की तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ाया गया है।
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि योजना का लाभ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 में न्यून्तम 65 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 12 में न्यून्तम 75 प्रतिशत प्राप्तांक से उत्तीर्ण छात्राएं जो कि राजस्थान के किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत हो। छात्रा के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये तक होनी चाहिए ।
सीनियर सेकण्डरी के बाद छात्रा राजस्थान के किसी भी महाविद्यालय (सामान्य, तकनीकी शिक्षा) में नियमित अध्ययनरत होनी चाहिए। आवेदन की तिथि 30 सितम्बर तक बढ़ा दी गई हैं । इसके ऑन लाईन फार्म आयुक्त कॉलेज शिक्षा, जयपुर की वेब साईट https;//the.rajasthan.gov.in पर भरे जा रहे हैं।
अधिक जानकारी के लिए आवेदक कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सवाई माधोपुर में सम्पर्क कर सकते है।