निदेशक, निदेशालय, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में सवाई माधोपुर मुख्यालय पर राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का संचालन 1 जुलाई से किया जा रहा है, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के बालकों के लिए कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी। वहीं बच्चों को नि:शुल्क पोष्टिक नाश्ता, भोजन, यूनिफार्म, पा्ठ्य पुस्तकें, शैक्षिक सामग्री व साबुन और तेल आदि नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। विद्यालय भवन में आवास की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सवाई माधोपुर सलीम खान ने बताया कि अल्पसंख्यक विद्यार्थियों से राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में नि:शुल्क प्रवेश हेतु 1 जून 2022 से आवेदन आमंत्रित किए गए है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में प्रवेश गत वर्ष के अंकों के आधार पर दिया जाएगा। बीपीएल, विशेष योग्यजन व अनाथ बच्चों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी। प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं भरकर जमा कराने हेतु कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सवाई माधोपुर से सम्पर्क कर सकते है। आवेदन की अन्तिम तिथि 30 जून 2022 तक है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नं. 07462-220359 पर सम्पर्क कर सकते है।