
ग्रीन आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र के लिए आवेदन आमंत्रित
दीपावली के पर्व 2021 पर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा उपखण्ड क्षेत्र सवाई माधोपुर, चौथ का बरवाड़ा, बौंली, मलारना डूंगर, खण्डार और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गंगापुरसिटी द्वारा उपखण्ड क्षेत्र गंगापुरसिटी, बामनवास तथा वजीरपुर में ग्रीन आतिशबाजी के बना बनाया सामान की खुदरा विक्रय हेतु अस्थाई अनुज्ञापत्र जारी किये जाएंगे। इसके लिए आवेदन 25 अक्टूबर तक संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते है।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि इस संबंध में निर्धारित प्रपत्र में तीन प्रतियों में आवेदन के साथ पहचान संबंधी दस्तावेज, वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र, ग्रीन आतिशबाजी का शपथ पत्र एवं विक्रय के स्थान का साइट प्लान (ब्ल्यू प्रिंट) चार प्रतियों में संबंधित कार्यालय में प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है।