युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला युवा संसद प्रतियोगित में भाग लेने के लिए 18 से 25 वर्ष के युवाओं से 12 फरवरी सांय 4 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक हर्षित खण्डेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक युवा अपना आवेदन नि:शुल्क माय भारत पोर्टल से कर सकते है अथवा जिला नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में करा सकते है। जिला युवा संसद में प्रतिभागियों को 4 मिनट पर दिए गए विषय पर अपने विचार ऑनलाइन माध्यम से रखने है।
प्रत्येक जिले से 2 चयनित युवा ऑनलाइन होने वाली राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेंगे। राज्य स्तर पर चयनित तीन युवा को नई दिल्ली संसद भवन में होने वाली राष्ट्रीय युवा संसद में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसी के साथ ही फरवरी माह में होने वाले मतदाता जागरूकता सप्ताह के लिए भी माय भारत वॉलंटियर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
अभियान में भाग लेने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इच्छुक युवा अपना आवेदन माय भारत पोर्टल के माध्यम से अथवा ऑफलाइन जिला नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए दिलकुश खान 8290884397 से संपर्क कर सकते हैं।