स्थानीय महाविद्यालय राजकीय शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह पीजी महाविद्यालय सवाई माधोपुर के स्नातक प्रथम वर्ष में राज्य सरकार के निर्देशानुसार 25 प्रतिशत सीटों में वृद्धि पश्चात् (बी.ए., बी.एससी, बी.काॅम) में ऑनलाईन आवेदन शनिवार 30 जुलाई तक किये जा सकते हैं।
प्राचार्य ने बताया कि अन्तिम वरियता सूची व प्रतिक्षा सूची का प्रकाशन बुधवार 3 अगस्त को किया जावेगा एवं अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय में मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा करवाने की अन्तिम तिथि बुधवार 10 अगस्त निर्धारित की गई है। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन शुक्रवार 12 अगस्त को किया जायेगा। प्रवेशित विद्यार्थियों के वर्ग निर्धारण व विषय आवंटन मंगलवार 16 अगस्त तक किया जावेगा।