राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश, 1976 के खंड 3(1) के तहत नवीन प्राधिकार पत्र जारी करने के लिए नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर एवं सवाई माधोपुर तथा नगर पालिका बौंली एवं बामनवास में 19 जुलाई 2023 को रिक्त उचित मूल्य की दुकान आवंटन के लिए 4 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसे बढ़ाकर अब 14 अगस्त 2023 कर दिया गया है।
आवेदन के लिए पूर्व में जारी विज्ञप्ति में लिखे हुए वार्ड पुराने होने के कारण उनको पुराना वार्ड मानते हुए क्र.सं. 43 पर अंकित वार्ड नम्बर 25 पीओएस मशीन नम्बर 10187 को पुराना वार्ड संख्या 27 माना गया है। आवेदक को रिक्त दुकान के अधिकारिता क्षेत्र का निवासी, उपभोक्ता के प्रमाण स्वरूप राशन कार्ड आवेदन प्रार्थना पत्र के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य है।