स्वदेशी जागरण मंच जयपुर प्रांत की महिला कार्यप्रमुख एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य अर्चना मीना मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय परिषद की तीन दिवसीय बैठक में भाग लेंगी।
यह स्वदेशी जागरण मंच की 15वीं राष्ट्रीय सभा है जो अर्थ एवं रोजगार सृजन विषय पर केंद्रित रहेगी। अर्चना मीना स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद की सदस्य होने के साथ-साथ उक्त बैठक में प्रस्ताव समिति की सदस्य भी हैं।

स्वदेशी जागरण मंच की इस बैठक में भारत को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाले विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा जिनमें ग्राम विकास, कृषि उन्नयन, कौशल विकास एवं रोजगार, पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण आदि सम्मिलित हैं। साथ ही इस बैठक में आने वाले प्रमुख प्रस्तावों को केंद्र सरकार तक भी पहुंचाया जाएगा।