चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्र में अवैध हथकढ़ शराब मौके पर ही नष्ट की है। वहीं एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी टीनू सोगरवाल चौथ का बरवाड़ा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।
टीम ने अवैध हथकढ़ शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आदलवाड़ा कलां में कच्चे रास्ते पर प्लास्टिक की जरिकेन में कच्ची करीब 5 लीटर अवैध हथकढ़ शराब ले जाते हुए 1 युवक को देखा, पुलिस ने जब युवक से लाईसेंस व परमीट मांगे तो युवक ने अपने पास कोई लाईसेंस नहीं होने पर अमन कर्मावत पुत्र पप्पू निवासी आदलवाड़ा कलां से 5 लीटर अवैध देशी हथकढ़ शराब जब्त की और आरोपी को गिरफ्तार किया। इस दौरान रामगढ़ की ढाणी के पास जंगलो में अवैध शराब बनाने के करीब 30 मिटटी के मटके व 10 लोहे के पीपे करीब 150 लीटर शराब नष्ट की गई।
फैशन की दुनिया में एक नया नाम – क्लब फॉक्स सवाई माधोपुर, जहां आपको मिलेंगे एक से एक बढ़िया कपड़े वो भी लेटेस्ट डिज़ाइन में, यहां सूट, ब्लेजर, जैकेट, स्वेट शर्ट, बेसकोट, स्वेटर, डेनिम जीन्स, पार्टीवियर शर्ट, टी-शर्ट, लोअर, ट्राउज़र, फॉर्मल पेंट – शर्ट, कैज़ुअल शर्ट आदि मिलेंगे, 600 स्टोर्स में से सवाई माधोपुर क्लब फॉक्स बेस्ट स्टोर्स में पा चुका है छठा स्थान, वहीं बेस्ट सेलर में यह स्टोर हासिल कर चुका है 9वां स्थान।
दीवाली ऑफर – 2 कपड़े खरीदने पर 6 कपड़े लेकर जाएं
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : – 9929421787, 7014585283
रवि जैन – क्लब फॉक्स, सवाई माधोपुर
पता – क्लब फॉक्स, लाला ट्रेडर्स के पास मंडी रोड़, सवाई माधोपुर