खंडार क्षेत्र के फलोदी में आंगनवाड़ी केंद्र की आशा सहयोगिनियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन के माध्यम से आशा सहयोगिनियों ने राजस्थान सरकार से वेतनमान बढ़ाने, परमानेंट करने जैसी कई मांगों के लिए गुहार लगाई है। ज्ञापन में मांगे पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने की बात कही गई है। इस दौरान आशा बेरवा, सीमा जांगिड़, इंदिरा देवी बेरवा, रेशमा बानो, भगवती देवी, कौशल्य शर्मा, सुनीता देवी, विमला देवी, मंजू गुप्ता, माया देवी, संतरा देवी गुर्जर, चमेली, सीमा गुर्जर, चंद्रकांता शर्मा आदि आशा सहयोगिनी मौजूद रही है।