आधी रात एटीम से लाखों रुपए चुरा ले गए चोर
सवाई माधोपुर: आधी रात एटीम से लाखों रुपए चुरा ले गए अज्ञात चोर, आदर्श नगर स्थित एक्सिस बैंक के एटीम में वारदात को दिया अंजाम, गैस कटर से एटीम मशीन काटकर नकदी चुरा ले गए चोर, करीब 4 लाख रुपए चुरा ले जाने की जानकारी आ रही है सामने, सूचना मिलने पर तुरंत प्रभाव से उदेई मोड थाना पुलिस पहुंची मौके पर, हालांकि कुछ मिनट में ही बदमाशों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम, सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक पिकअप में सवार होकर आए थे करीब 4-5 बदमाश, उदेई मोड पुलिस जुटी चोरों की तलाश में।