तालुका विधिक सेवा समिति खंडार के तत्वधान में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट तापस सोनी द्वारा एक्शन प्लान की अनुपालना में श्रम दिवस के अवसर पर गाडिया लोहार बस्ती, रामेश्वर मोड़, खंडार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट तापस सोनी ने उपस्थित लोगों, महिलाओं एवं अन्य वरिष्ठ नागरिकों को श्रमिकों के अधिकार, श्रम अधिनियम एवं श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के कानूनों की विस्तृत रूप से जानकारी दी। साथ ही सरकार द्वारा संचालित श्रमिकों के कल्याण हेतु जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। न्यायिक मजिस्ट्रेट तापस सोनी ने श्रमिकों के अधिकारों की जानकारी के साथ साथ लोक अदालत, बाल विवाह रोकथाम अभियान, मध्यस्थता कार्यक्रम, विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम की विस्तृत रूप से जानकारी देकर उपस्थित लोगों को लाभांवित किया एवं अक्षय तृतीया, पीपल पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम हेतु लोगों को बाल विवाह नहीं करने हेतु प्रेरित करते हुए बाल विवाह करते हुए पाए जाने पर सजा होने के प्रावधान के बारे में भी जानकारी दी। पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा श्रमिकों के अधिकारों, बाल विवाह रोकथाम, लोक अदालत, विधिक सहायता से संबंधित पोस्टर पंपलेट भी वितरित किए गए।