राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर श्वेता गुप्ता के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वावधान में पीएलवी दिनेश कुमार बैरवा एवं मुकेश शर्मा द्वारा खुले आसमान के नीचे रह रहे बेसहारा व्यक्तियों को रेन बसेरा एवं आश्रय स्थलों में दाखिल कराने एवं वहां पर समस्त मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करवाने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
पीएलवी दिनेश कुमार बैरवा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशन में ऐसे व्यक्ति जो खुले आसमान के नीचे इस कड़ाके की ठंड में रात बिताने के लिए मजबूर है उन्हें जागरूक कर समझा कर आश्रय स्थल और रैन बसेरों में प्रवेश दिलाया जा रहा है, जिससे वह भी आराम पूर्वक सर्द रात बिता सके। पीएलवी द्वारा आज गुरुवार को सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन, दौसा बस स्टैंड, बजरिया, महावीर पार्क, टोंक व बरवाड़ा बस स्टैंड एवं नगर परिषद इंद्रा रसोई आदि स्थानों पर जाकर खुले आसमान के नीचे एवं सड़क व फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को समझाइश कर आश्रय स्थलों के बारें में जानकारी देकर प्रवेश दिलाया गया।
जिसमें दिनांक 26 दिसंबर 2022 से 12 जनवरी 2023 तक 383 पुरूष व 59 बेसहारा, निर्धन व असहाय महिलाओं को प्रवेश दिलाया गया। पीएलवी ने बताया कि यह अभियान 31 जनवरी 2023 तक चलेगा। जिसमें ऐसे जरूरतमंद लोगों को आश्रय स्थल और रेन बसेरों में प्रवेश दिलाया जा रहा है। साथ ही शरणार्थियों को आश्रय स्थलों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु आश्रय स्थल में रैन बसेरों के कर्मचारियों से चर्चा कर व्यवस्था की जा रही है।