सेवा भारती समिति सवाई माधोपुर द्वारा रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मौसमी बीमारियों एवं कोरोना के बचाव हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। सेवा भारती समिति सवाई माधोपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. बृज बल्लभ शर्मा ने बताया की लगातार 6 वर्ष से श्रद्धालुओं को रणथंभौर गणेश मेले में मौसमी बीमारियों एवं कोरोना से बचाव के लिए आयुर्वैदिक काढ़ा पिलाया जाता है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि आयुर्वेदिक काढ़ा में ताजा नीम गिलोय, तुलसी पत्र, अदरक, हल्दी, काली मिर्च, लॉन्ग, दालचीनी, पिपली, अडूसा, कंटकारी, बनफसा आदि 35 जड़ी बूटियां के मिश्रण से बनाया गया जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होता है। काढ़ा वितरण कार्यक्रम में दिनेश गोहिल, रामप्रसाद राजपूत, मुरारी भारद्वाज, रामअवतार सेन, विनोद पाराशर सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं को काढ़ा पिलाने में सहयोग किया।