आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना की जिला स्तरीय इंप्लीमेंट कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। राज्य राजस्थान स्वास्थ्य हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी के निर्देशानुसार जिले में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने की।
बैठक में जिले के निजि चिकित्सालय के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें गणगौरी हाॅस्पिटल, संजीवनी हाॅस्पिटल, आचार्य मैमोरियल हाॅस्पिटल, जीवन सर्जिकल हाॅस्पिटल, डाॅ. रामसिंह सर्जिकल हाॅस्पिटल, सीपी हाॅस्पिटल, गुप्ता हाॅस्पिटल, रिया हाॅस्पिटल, वर्धमान हाॅस्पिटल, कमला हाॅस्पिटल, शास्त्री नर्सिंग होम शामिल हैं। डाॅ. मीना ने बैठक में योजना से संबद्व सभी अस्पतालों को योजना संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही अस्पतालों को योजना के तहत आने वाली सभी समस्याओ का निराकरण भी किया।
साथ ही योजना के तीसरे फेज के लिए अब तक 6 हाॅस्पिटल ने अप्लाई किया है उन सभी हाॅस्पिटल का निरीक्षण किया गया। राज्य व जिला स्तरीय टीम ने गणगौरी हाॅस्पिटल, संजीवनी हाॅस्पिटल, आचार्य मैमोरियल हाॅस्पिटल, जीवन सर्जिकल हाॅस्पिटल, डाॅ. रामसिंह सर्जिकल हाॅस्पिटल, सीपी हाॅस्पिटल का निरीक्षण किया। राज्य स्तरीय टीम में डाॅ. आर के शर्मा डिप्टी डायरेक्टर आयुष्मान भारत योजना, रविन्द्र सिंह जोनल हैड आईटी सैल व जिला स्तरीय टीम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, अर्बन कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा मौजूद रहे।