बहरावण्डा कलां थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी लालचन्द पुत्र प्रभूलाल और राकेश पुत्र प्रभूलाल निवासी बिचपुरी मिश्रान, बहरावण्डा कलां को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा और पुलिस उप अधीक्षक वृत्त ग्रामीण सवाई माधोपुर अनिल डोरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेशचन्द के नेतृत्व में जौनसिंह एएसआई द्वारा अभय कमाण्ड सवाई माधोपुर से बिचपुरी में झगड़ा होने की सुचना पर बिचपुरी से लालचन्द पुत्र प्रभूलाल और राकेश पुत्र प्रभूलाल निवासी बिचपुरी मिश्रान बहरावण्डा कलां को शिकायतकर्ता से झगड़ा करने पर आमदा होने एवं अशांति पैदा करने की स्थिति में मौके पर संज्ञेय अपराध की रोकथाम हेतु गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी सुरेशचन्द, जौनसिंह एएसआई, माणकचन्द कांस्टेबल एवं अमीलाल कांस्टेबल शामिल रहे।