सवाई माधोपुर जिले की बामनवास विधानसभा सीट से विधायक इंदिरा मीणा का वीडियो गुरुवार शाम से तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक संविदा कर्मचारी को थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही है। हालांकि विधायक इंदिरा एक किसान की शिकायत पर बौंली के बिजली निगम दफ्तर पहुंची थीं। विधायक ने यहां संविदाकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया।
थप्पड़ मारने की घटना वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने फेसबुक पेज पर लाइव कर दी। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार विधायक इंदिरा मीणा एक किसान की शिकायत पर बौंली के बिजली निगम कार्यालय पहुंची थी। जहां वे संविदा कर्मी को थप्पड़ मार देती है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि विधायक की ग्रामीणों के सामने कार्मिक पूरणमल से बहस हो रही थी। जिसके बाद गुस्से में विधायक मीणा ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। वहां मौजूद कुछ लोग यह घटनाक्रम फेसबुक पेज पर लाइव कर रहे थे। इस दौरान इंदिरा मीणा ने निगम के एईएन और जेईएन से भी फोन पर बात की।
मीणा ने अधिकारियों को निगम के दफ्तर में बेवजह लोगों को प्रवेश नहीं देने के निर्देश दिए। वहीं मामले के तूल पकड़ने के बाद विधायक इंदिरा मीणा की सफाई सामने आई है। विधायक मीणा ने कहा कि निगम कार्यालय में बेवजह लोगों की दखलंदाजी की लगातार शिकायतें मिल रही थी। शिकायत पर मैं निगम कार्यालय पहुंची। वहां मुझे लोडिंग व अनलोडिंग संविदाकर्मी के ट्रांसफार्मर लगवाने की एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। ऐसे में विधायक इंदिरा मीणा ने अपना आपा खो दिया और ऑन द स्पॉट फैसला करते हुए संविदा कर्मी को थप्पड़ मार दिया। साथ ही विधायक ने युवक को ऑफिस से दूर रहने की हिदायत भी दे डाली।