बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक मनोज मीणा ट्रैप
20 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ किया ट्रैप, परिवादी मुरारी मीणा ने एसीबी में दी थी शिकायत,परिवादी का जिला उद्योग केंद्र से लोन हुआ था स्वीकृत, जिले के बाहर से आकर एसीबी की टीम ने की कार्रवाई, मिठाई की दुकान खोलने के लिए 3 लाख का लोन हुआ था स्वीकृत, बैंक प्रबंधक द्वारा पूर्व में भी ली गई थी 25 हजार रुपये की रिश्वत, ई-मित्र संचालक सुनील सैनी के जरिए लिये थे रिश्वत के पैसे, उसी के बाद प्रथम किश्त 1 लाख 52 हजार रुपये का दिया चेक, शेष राशि 1 लाख 48 हजार खाते में डालने के लिए मांगी घुस, 20 हज़ार रुपये की परिवादी से मांगी थी घुस, करौली एसीबी टीम ने आज धर दबोचा रिश्वतखोर बैंक मैनेजर को, जयपुर के सरस्वती नगर का निवासी है घूसखोर मैनेजर मनोज मीणा