जिले में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में अज्ञात बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े पिस्टल की नोंक पर लूट की वारदात सामने आई है। घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश में पूरे जिले में नाकेबंदी करवाई है। वहीं बताया जा रहा है कि दोपहर के वक्त बामनवास उपखंड के कोयला गांव में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में कुछ अज्ञात बदमाश घूस गए। बदमाशों के हाथ में देशी कट्टे और बंदूक थी। ऐसे में बदमाशों ने बैंक के अंदर ही हवाई फायरिंग शुरू कर दी, जिससे कार्मिकों एवं उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया।
इसके बाद बदमाश बैंक में से करीब साढ़े 5 लाख रुपये लूट ले गए और मौके से भाग छुटे। मिली जानकरी के अनुसार बदमाशों की संख्या 5 बताई जा रही है। पांचों बदमाश दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। हालांकि एसपी सुनील कुमार विश्नोई पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी खंगाले और आसपास के लोगों से पूछताछ कर बदमाशों की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है।