पुलिस पर जान*लेवा ह*मला करने वाले 4 आरोपियों को दबोचा
सवाई माधोपुर: बाटोदा थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, पुलिस ने 4 साल से फ*रार 4 इनामी आरोपियों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी इरशाद खान पुत्र जलिश खान, दिलशाद खान पुत्र जलिश खान, सफीक खान पुत्र शमसुद्दीन खान और रफीक खान पुत्र शमसुद्दीन समस्त निवासी फलसावटा मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर को किया गिर*फ्तार, पुलिस अधीक्षक ने चारों आरोपियों पर दो-दो हजार रुपए का इनाम किया था घोषित, आरोपी पुलिस पर जान*लेवा ह*मला और राजकारी में बाधा डालकर अ*वैध बजरी से भरे 4 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को लेकर हुए थे फ*रार।