बाटोदा थाना पुलिस ने आरएनसी एक्ट के तहत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। बाटोदा थानाधिकारी विवेक हरसाना के निर्देशानुसार भागवत सिहं सहायक उपनिरीक्षक, ममता हैड कांस्टेबल मय जाप्ता द्वारा 2 कार्यवाही आरएनसी एक्ट के तहत की गई। ममता हैड कांस्टेबल थाना बाटोदा ने गत दिनांक 27.3.2022 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाटोदा के सामने सार्वजनिक स्थान पर आरोपी मनोज पुत्र श्यामलाल निवासी लालपुर द्वारा अपने ट्रैक्टर में तेज आवाज में डेक मशीन से गाने बजाने पर डेक मशीन मय स्पीकर मय मेमोरी कार्ड को जप्त किया गया एवं आरोपी मनोज गुर्जर को गिरफ्तारी अदम अदखाल जमानत गिरफ्तार किया गया। वापसी थाने पर मुकदमा पंजीबद्ध करवाया गया।
इसी प्रकार भागवत सिहं सहायक उपनिरीक्षक थाना बाटोदा ने गत दिनांक 27.3.2022 को नवाडया ढाणी स्कूल के पास सार्वजनिक स्थान पर आरोपी भैरुलाल पुत्र गिर्राज निवासी खिदरपुर जादौन थाना मलारना डूंगर द्वारा अपने ट्रैक्टर में तेज आवाज में डेक मशीन से गाने बजाने पर डेक मशीन मय स्पीकर मय मेमोरी कार्ड को जप्त जप्त किया गया एवं आरोपी एवं आरोपी भैरुलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। वापसी थाने पर मुकदमा पंजीबद्ध करवाया गया।