कृषि कार्य करते समय किसान पर भालू ने किया हमला
कृषि कार्य करते समय किसान पर भालू ने किया हमला, हमले से किसान हुआ घायल, सांवटा निवासी किसान रामजीलाल गुर्जर हुआ गंभीर रूप से घायल, घायल किसान को उपचार के लिए कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती, रणथंभौर टाईगर रिजर्व के तालेड़ा रेंज की है घटना