सवाई माधोपुर: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत चयनित समस्त लाभार्थियों को पूर्ण रूप से लाभ दिलवाने हेतु खाद्य विभाग, जयपुर द्वारा ई-केवाईसी अभियान द्वारा समस्त लाभार्थियों की ई-केवाईसी उचित मूल्य दुकानदारों के माध्यम से पूर्ण करवायी जा रही है।
जिला रसद अधिकारी रामभजन मीना द्वारा बताया कि इसके पश्चात भी एनएफएसए के राशनकार्डों में 01 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चें जिनका आधारकार्ड नहीं बना है, 05 से 10 वर्ष के आयु के बच्चों का आधारकार्ड बॉयोमैट्रिक अपडेट नहीं है, ऐसे लाभार्थी जिनका अधिक आयु/शारिरिक अक्षमता के कारण बॉयोमैट्रिक सत्यापन नही हो पाता, ऐसे लाभार्थी जो ईलाज के चलते चिकित्सालयों मे भर्ती है, लाभार्थी जो कैदी है, शारिरिक रूप से विंकलाग, मानसिक रूप से अविकसित, लम्बे समय से बीमारी के कारण शैया पर रहने वाले रोगी, लाभार्थियों को ई-केवाईसी के अभाव में राशन सामग्री प्राप्ति में हो रही समस्याओं का निराकरण करते हुए खाद्य विभाग द्वारा उक्त सभी पात्र लाभार्थियों हेतु जिला स्तर पर E-kyc Exempt Category का विकल्प उपलब्ध कराया गया है ताकि उक्त उपभोक्ताओं को राशन सामग्री सुगमता से उपलब्ध करायी जा सके।
उन्होंने बताया कि ऐसे कोई भी पात्र लाभार्थी अपने आधारकार्ड, राशनकार्ड के साथ अपने सम्बन्धित क्षेत्र के प्रवर्तन अधिकारी/निरीक्षक अथवा जिला रसद कार्यालय में सम्पर्क करेंऔर लाभार्थी के kyc Exempt में होने का प्रमाण स्वयं/परिवारजन (स्वयं के उपस्थित नही होने की स्थिति में) द्वारा प्रस्तुत कर सकते है।