रणतभंवर गणेश परिवार समस्त भारत के तत्वावधान में बंसी मैरिज गार्डन आलनपुर में त्रिनेत्र गणेशजी की भजन संध्या एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। आयोजन में भगवान त्रिनेत्र गणेशजी की फोटो को कई प्रकार के फूलों से सजाकर फूल बंगला झांकी बनाई गई एवं 2501 मोदक का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। रात्रि 9 बजे त्रिनेत्र गणेश की आरती करके गणेश चालीसा एवं अमृतवाणी का पाठ किया गया इसके बाद मीठी मीठी भजनों से त्रिनेत्र गणेश को रिझाया गया।
भजन गायकों द्वारा गाये गए भजनों पर भजन संध्या में शामिल भक्त नाचने पर मजबूर हो गये। भजन संध्या में कई प्रांतों से एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में भक्त शामिल हुए जो सुबह 5 बजे तक भजनों का रसपान करते रहे। भजन संध्या में गुनगुन अग्रवाल, रितिका अग्रवाल, गौतम शर्मा, पवन मेवाड़ा, हरिओम इंदरगढ़, अंतिमा शर्मा, सोनू गोयल, निखिल जांगिड़, सुरेश धाकड़, अशोक भामा, शानू मंगल, ज्योति गौतम, गोविंद धाकड, रिया शर्मा, केदार चौधरी, रमेश खारवाल आदि भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुति दी।