भरतपुर संभाग आयुक्त सावरमल वर्मा सवाई माधोपुर दौरे पर
भरतपुर संभाग आयुक्त सावरमल वर्मा सवाई माधोपुर दौरे पर, आलनपुर नर्सरी का निरीक्षण कर जिले में पौधारोपण की तैयारीयों का लिया जाएगा, भीषण गर्मी के मध्यनजर गौशालाओं एवं मनरेगा कार्यों का कर रहे अवलोकन, नन्दबाबा गौशाला खैरदा, श्री राधा गोविंद गौशाला कुस्तला सहित अन्य गौशालाओं का निरीक्षण कर गौवंश के लिए हरे चारे, पानी व कूलर-पंखों की उचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीणा, तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, सहित पशुपालन व अन्य विभागीय अधिकारी है साथ में मौजूद।