जिले में पुलिस द्वारा अवैध आग्नेयास्त्र बरामदगी अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए मलारना डूंगर थाना पुलिस ने 124 जिलेटिन एक्सप्लोजिव छड, 46 डेटोनेटर, 19 सेफ्टी फ्यूज व दो लोहे की रोड ( सरिया ) बरामद किया है। पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जिले में अवैध आग्नेयास्त्र बरामदगी के अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई के निदेश दिए थे। मुखबिर की सूचना पर मलारना डूंगर पुलिस थाना द्वारा टीम का गठन किया गया।
सोमवार को सुचना के अनुसार भूखा रोड़ पर स्थित एक प्लान्ट/ फार्म हाउस पर मलारना डूंगर निवासी सलाम पुत्र नूर खान व सलमान पुत्र सलाम को बिना लाईसेन्स के विस्फोटक पदार्थ को फार्म हाउस की तारबन्दी के अन्दर तीन चार कमरों में काले रंग की गाडी नम्बर आरजे 25 यू.ए. 3686 स्कार्पियों में से विस्फोटक सामग्री को उतार कर कमरों की तरफ ले जाया जा रहा था। जैसे ही पुलिस को अपनी ओर आता देखा वैसे ही कार्टूनों को पटक कर वह से भाग गये। जहां से विस्फोटक सामग्री को चैक किया गया तो कुल 124 जिलेटिन एक्सप्लोजिव छड, 46 डेटोनेटर, 19 सेफ्टी फ्यूज व दो लोहे की रोड (सरिया) को मौके पर ही जरिये फर्द जब्ती जब्त किया गया। विस्फोटक सामग्री के सम्बन्ध में संगीन घटना/षडयंत्र की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिसके सम्बन्ध में थाना मलारना डूंगर पर मुकद्मा दर्ज किया गया।