एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने आज रविवार देर शाम को जिला पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेश जारी कर 9 हैड कांस्टेबल और 57 कांस्टेबलों को इधर-उधर किया है। एसपी सुनील कुमार विश्नोई ने आज 9 हैड कांस्टेबल और 57 कांस्टेबलों की सूची जारी की, जिसमें देवीलाल हैड कांस्टेबल को थाना कोतवाली सवाई माधोपुर से यातायात गंगापुर, सुमेर सिंह को अपराध शाखा हाल पुलिस लाइन सवाई माधोपुर से वृत्त कार्यालय सवाई माधोपुर, सियाराम को थाना सूरवाल से थाना मानटाउन, जबर सिंह को थाना गंगापुर सिटी से थाना सदर गंगापुर सिटी, अजीत सिंह को पुलिस लाइन सवाई माधोपुर से थाना उदई मोड़, धर्मेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन सवाई माधोपुर से थाना उदई मोड़, कालूराम को अपराध शाखा से पुलिस लाइन सवाई माधोपुर, रामलखन को थाना बाटोदा से थाना पिलोदा, शंकरलाल को पुलिस लाइन से ईसरदा चौकी थाना चौथ का बरवाड़ा लगाया गया है।
वहीं सपना महिला कांस्टेबल को थाना गंगापुर सिटी से पुलिस लाइन सवाई माधोपुर, सोहनी बेनीवाल महिला कांस्टेबल को थाना रवांजना डूंगर से वृत्त कार्यालय सवाई माधोपुर, सरोज महिला कांस्टेबल को पुलिस लाइन सवाई माधोपुर से थाना सुरवाल पर लगाया गया है। वहीं 54 अन्य कांस्टेबलों का भी तबादला किया गया है। एसपी द्वारा जारी आदेश तुरंत प्रभावशील होंगे।
पीडीएफ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-
Head Constable And Constable Transfer List 08.05.2022