सवाई माधोपुर जिले के उपखंड मुख्यालय बौंली के ग्राम पीपल्दा में बस की टक्कर से दो बाईक सवार घायल हो गए। दोनों घायल रिश्ते में जीजा-साला है।
घायलों को निजी वाहन द्वारा सीएचसी बौंली लाया गया जहां एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। घायल च॔द्रकेश व उसका जीजा दीपक प्रजापत लालसोट से लाड़ोता आ रहे थे तभी पीपल्दा गांव मे निजी बस की टक्कर से दोनों घायल हो गए।
मुखबिर सूचना पर मौके पर पहुंची बौंली थाना पुलिस ने घायलों को सीएचसी बौंली मे भर्ती कराया। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया
आनन-फानन मे प्राथमिक उपचार के बाद घायल जीजा को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया साथ ही अन्य घायल का बौंली सीएचसी मे उपचार जारी है।