बौंली उपखंड क्षेत्र के पीपलदा में सार्वजनिक निर्माण विभाग की अनदेखी से पीपलदा मित्रपुरा तिराहा दुर्घटनाओं का केन्द्र बनता जा रहा है। करीब एक माह के अंतराल में ही आज गुरुवार दोपहर बाद इस तिराहे पर फिर एक सड़क दुर्घटना हो गई। जानकरी के अनुसार एक गिट्टी से भरे डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। डंपर बाइक को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे पोल को क्षतिग्रस्त करते हुए पलटी खा गया। जिससे सड़क व साइड में गिट्टी गिट्टी फैल गई। थानाधिकारी किशन मीना ने बताया कि पीलूखेड़ा निवासी महेंद्र मीणा पुत्र कैलाश मीणा बाइक से अपनी पत्नी पपीता के साथ पीपलदा से पीलूखेड़ा अपने गांव जा रहा था। मित्रपुरा की तरफ से पीपलदा की ओर आ रहे गिट्टी से भरे डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार महेंद्र मीणा की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों में इस दुर्घटना के बाद रोष पनप गया है।
उन्होंने जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण मीणा, पुलिस उपाधीक्षक बामनवास तेजकुमार पाठक जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश कर मृतक व उसकी घायल पत्नी को बौंली राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय लाए। जहां पत्नी को उपचार के लिए भर्ती करा मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द किया।गौरतलब है कि पीपलदा मित्रपुरा तिराहे पर पूर्व में भी सड़क दुर्घटना में दो युवक अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बात को लेकर ग्रामीणों में रोष है। यहां यातायात की व्यवस्था सुव्यवस्थित नहीं होने से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घटित होती रहती है। इसमें कई लोग चोटिल होते रहते हैं तो कई अपनी जान गंवा बैठते हैं।