घर के बाहर से बाईक हुई चोरी
जिला मुख्यालय पर छितर चैराहा तेली मौहल्ला शहर निवासी तेजमल साहू पुत्र लड्डू साहु की मोटर साईकिल घर के बाहर से चोरी हो गई।
तेजमल साहू ने बताया कि बेटा नरेंद्र साहु किसी कार्यक्रम से रात को घर आने पर गाड़ी स्पलेडंर प्लस आरजे 25 एसई 2835 को घर के बाहर खड़ा कर दिया। सूबह 5 बजे तक गाड़ी खडी हुई थी। लेकिन जब 9 बजे दुकान जाने के लिए बाहर आया तो गाड़ी गायब मिली। चारो तरफ तलाश करने पर गाड़ी नहीं मिलने पर कोतवाली पुलिस को सूचना दी।