उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश आर्य ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए नियुक्त सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों को निर्देशित किया है कि चुनाव कार्यों से संबंधित समस्त भुगतान प्रक्रिया यथा-यात्रा भत्ता बिल, मानदेय, वाहन किराया, डीजल, सामग्री क्रय, आईटी संबंधित कार्य, स्वीप गतिविधि, विडियोग्राफी, सीसीटीवी आदि के बिल वाउचर मय समस्त दस्तावेजों प्रमाणीकरण, कार्यादेश, स्टॉक एन्ट्री आदि सहित चुनाव शाखा (लेखा) में 6 मई, 2024 को प्रातः 11 बजे तक प्रस्तुत करें।
चुनाव से संबंधित कोई भी भुगतान 6 मई, 2024 के पश्चात बकाया रहता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी प्रकोष्ठ प्रभारी की होगी। भुगतान बकाया रहने पर संबंधित कार्मिक को जिम्मेदारी मानकर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।