भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का कोरोना से निधन
भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का कोरोना से निधन, धरियावद विधानसभा से थे विधायक, पिछले कई दिनों से कोरोना से थे ग्रसित, 17 मई से वेंटिलेटर पर थे, प्रदेश में कोरोना से विधायक की चौथी मौत, 2 कांग्रेस और 2 भाजपा के विधायक की हुई कोरोना से मौत।