भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन की ओर से आज लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया जा रहा है। जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मिशन लोकसभा 25 राजस्थान को लेकर आगामी चुनावी गतिविधियों के लिए 13 फरवरी को दोपहर 3 बजे रणथंभौर रोड़ स्थित होटल में लोकसभा चुनाव कार्यालय – 2024 का विधिवत् उद्घाटन किया जाएगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में अथिति के रूप में राजस्थान विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और लोकसभा चुनाव के कलस्टर प्रभारी राजेंद्र राठौड़, कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल, संभाग संगठन प्रभारी हेमराज मीणा, सहप्रभारी सोमकान्त शर्मा, जिला संगठन प्रभारी प्रणवेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में पार्टी के सभी वर्तमान और पूर्व प्रदेश, जिला, मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठ, शक्ति केंद्र और बूथ के पदाधिकारी, लोकसभा चुनाव प्रबन्धन समिति एवं सभी जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।