अखिल भारतीय युवा अग्रवाल संगठन जिला इकाई सवाई माधोपुर द्वारा सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार के जन्मदिन के अवसर पर बजरिया स्थित अग्रसेन सदन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। युवा जिलाध्यक्ष टीकम गर्ग एवं जिला महामंत्री अरविन्द सिंहल ने बताया कि विधायक अबरार के जन्मदिन पर समाज के युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के युवाओं व अन्य पुरुषों व महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में युवाओं एवं रक्तदान जाग्रति टीम के सदस्यों द्वारा विधायक के हाथों से केक कटवाकर सभी ने उन्हे बधाईयां दी। विधायक अबरार ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में दान हजारों प्रकार के होते है लेकिन उनके जन्मदिन पर समाज द्वारा जो रक्त का दान किया गया है वह इस दुनिया का सबसे बड़ा दान है। उसके लिये वे सदैव कृतज्ञ रहेगें और सदैव अग्रवाल समाज के हित के लिये तत्पर रहेंगे। विधायक ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देते हुए नियमित समयानुसार रक्तदान करने की अपील की। इस अवसर पर अग्रवाल समाज मानटाउन के संरक्षक जगदीश जी जड़ावता वाले, मानटाउन अध्यक्ष सत्येन्द्र गुप्ता ने विधायक का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही नगर परिषद सभापति विमल महावर का भी माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। महिला मण्डल की ओर से सीमा बंसल, दीप्ती मित्तल, वर्षा सिहंल द्वारा विधायक एवं उपिस्थत अतिथियों का तिलक एवं सिक्का देकर स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक कपिल बंसल, युवा अध्यक्ष टीकम गर्ग, जिला महामंत्री द्वारा विधायक एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर अग्रवाल समाज के महेश गुप्ता, राजेश मंगल, कृष्णमुरारी गुप्ता, अजय बंसल, मुकेश गुप्ता, रत्नाकर गोयल, दीपक सिंहल, जेपी गुप्ता, ब्रजेश सिंहल, महावीर अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, प्रशान्त गुप्ता, बनवारी बंसल, मंयक सिंहल, मोना गुप्ता, तन्नु जैन सहित अन्य युवा उपस्थित रहे।
कांग्रेस सेवादल ने चिकित्सकों को वितरित किये सैनिटाईजर एवं मास्क:
जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा विधायक दानिश अबरार के जन्मदिन के अवसर पर सामान्य चिकित्सालय में सैनिटाईजर एवं मास्क वितरित किये गये। सेवादल जिलाध्यक्ष कपिल बंसल ने बताया कि इस मौके पर चिकित्सालय के डिप्टी कंट्रोलर एसएन अग्रवाल के नेतृत्व में सेवादल पदाधिकारियों द्वारा विधायक के जन्मदिन के मौके पर मास्क व सैनिटाईजर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सेवादल के नोमान राज, हरिसिंह गुर्जर, जयेन्द्र सिंह राजावत, रमेश शर्मा, गौरव सेन, नवीन गौड़, विपुल पारिक, बनवारी बंसल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।