बौंली थाना पुलिस ने ना*बालिग किशोरी से छेड़छाड़ एवं आत्मह*त्या के लिए उकसाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश उर्फ पप्पू पुत्र रामनिवास निवासी कोडयाई बौंली को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में जिले में विधानसभा चुनाव 2023 को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौंली सीताराम प्रजापत एवं वृत्ताधिकारी वृत्त बौंली मीना मीणा के सुपरविजन में बौंली थानाधिकारी हरलाल मीना के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट में वांछित आरोपी ओमप्रकाश उर्फ पप्पू पुत्र रामनिवास निवासी कोडयाई बौंली जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण:-
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बौंली पर गत दिनांक 27/12/2022 को मजरूब खुशीराम पुत्र प्यारेलाल निवासी आम का झाहरा नादौती जिला करौली के ताईद पर्चा बयान पर इस आश्य का दर्ज हुआ कि मैं गांव आम का झाहरा नादौती का रहने वाला हूँ। मेरी मीनू बाई गुर्जर निवासी भवंरवाडा से करीब 2 साल से दोस्ती है। 11 दिसम्बर रात को मैं और मीनू बाई दोनों साथ घर से भाग आये। घर से भागकर मैं और मीनू बाई कभी जयपुर, दौसा, होटलों में रूकते रहे। मैं पहले बनास नदी से बजरी का ट्रैक्टर चलाता था इसलिए मेरी कोडियाई गांव के पप्पूराम मीना से जानकारी थी।
पप्पू गांव में चाय की दुकान करता है। करीब 3-4 दिन पहले मैं अपनी दोस्त मीनू बाई को लेकर पप्पू मीना कोड़याई के घर पर आया था। दिनांक 26/12/2022 को दिन में पप्पू ने मुझसे कहा यहाँ तुझे पुलिस पकड़ने आ जाएगी तू माल में चला जा। दिन में पप्पू मीना ने मेरे माल में जाने के बाद मीनू बाई के साथ छेड़छाड़ की। मैं माल से रात 10 बजे पप्पू मीना के घर वापिस आया था। पप्पू मीना ने मुझे घर के अन्दर सुला दिया और मीनू को अपनी चाय की दुकान में सुला दिया।
रात को करीब 11:30 बजे मीनू बाई मेरे पास आई और बोली कि पप्पू मीना ने मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया है। और पप्पू ने मुझे धमकाया कि किसी को बताया तो ठीक नहीं होगा। मैं घर से 90 हजार रूपये लेकर चला था जिसमें से 70 हजार रुपये पप्पू मीना कोडियाई के पास है। मीनू बाई रोने लग गई कि और बोली अब अपन दोनों को जीना नहीं है। मरना है, फिर मेरे पास पहले से रखी सल्फास की गोलियों में से मैंने व मीनू बाई दोनों ने दो – दो सल्फाज की गोलियों रात समय करीब 3 बजे खा ली।
दोनों को उल्टी हुई तो 4 बजे सुबह पप्पू को पता चला गया तो पप्पू हम दोनों को ट्रैक्टर मैं बैठाकर कोडियाई से पीपल्दा रोड़ पर छोड़कर चला गया। इस सूचना पर मुकदमा दर्ज किया गया। प्रकरण में गहन अनुसंधान किया गया तो परिवादी मजरूब खुशीराम के खिलाफ अपराध पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी ओमप्रकाश उर्फ पप्पू पुत्र रामनिवास निवासी कोडयाई बौंली प्रकरण में फरार चल रहा था। जिसको उसके गांव कोडयाई से पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी की इत्तला से एक ट्रैक्टर जिससे परिवादी व अपह्रर्ता को माल खेत में छोड़ा गया था, उसको जप्त किया जा चुका है।
ये रहे पुलिस टीम में शामिल:-
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में बौंली थानाधिकारी हरलाल मीना, शिवपाल सिंह हेड कांस्टेबल, मनीष कुमार कांस्टेबल और जाबेद अली नंकांस्टेबल शामिल रहे।