जान*लेवा ह*मला करने के मामले में इनामी आरोपी को दबोचा
सवाई माधोपुर: बौंली थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ राधारमन गुप्ता ने की कार्रवाई, पुलिस ने जान*लेवा ह*मला करने के मामले में 5 हजार के इनामी आरोपी को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी विनोद पुत्र कमलेश निवासी गंभीरा मलारना डूंगर को किया गिर*फ्तार, एसपी कार्यालय द्वारा आरोपी विनोद पर 5 हजार रुपए का इनाम था घोषित, गत 15 मार्च 22022 को सौतोली गांव के समीप ला*ठी, डं*डों और कु*ल्हाड़ी से हमला करने के मामले में फ*रार था आरोपी, मामले में एक अन्य आरोपी को पूर्व में किया जा चुका है गिर*फ्तार।