
बौंली थाना पुलिस ने भैंस चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, 2 भैंसे की बरामद
बौंली थाना पुलिस ने भैंस चोरी के मामले में चोरी के संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से भैंसे बरामद की है। रामावतार रैगर निवासी गंगवाडा ने 2 दिसम्बर की रात्री को अज्ञात बदमाशान द्वारा उसकी 2 भैंसे चोरी कर ले जाने के संबंध मे थाना बौंली पर रिपार्ट पेश की।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी सुरेश चन्द खींची, वृत्ताधिकारी बामनवास तेज कुमार पाठक पुलिस उपाधीक्षक के सुपरविजन मे थानाधिकारी थाना बौंली श्रीकिशन द्वारा मय पुलिस टीम के ढील नदी के पास कच्चे रास्ते में से 2 भैंस को पिकअप आरजे- 41- जीए 1783 से लेकर जाते हुए आरोपी अफराज पुत्र अल्लाबन्दा खां निवासी ईस्लामपुर को गिरफ्तार कर भैंस बरामद कर पिकअप को जप्त किया। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में थाना बौंली के राधेश्याम सहायक उपनिरीक्षक, गुलशेर कांस्टेबल और कैलाश कांस्टेबल शामिल थे।