गश्त के दौरान पुलिस ने एक सं*दिग्ध को पकड़ा
सवाई माधोपुर: बौंली थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, अ*वैध श*राब त*स्करी की रोकथाम को लेकर की जा रही गश्त, गश्त के दौरान पुलिस ने गुड़ला नदी से एक सं*दिग्ध व्यक्ति को किया गिर*फ्तार, आरोपी हेमराज के पास से 55 प*व्वे अ*वैध देशी श*राब के किए गए जब्त, आरोपों को गिर*फ्तार कर बौंली थाने पर दर्ज किया गया मामला।