सायबर ठ*गी को लेकर पुलिस का बड़ा एक्शन
सवाई माधोपुर: बौंली थाना पुलिस सायबर ठ*गों को लेकर एक्शन मोड में, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ राधारमन गुप्ता ने की कार्रवाई, बौंली थाना क्षेत्र के बहनोली गांव में की कार्रवाई, पुलिस ने सायबर ठ*ग के घर से 9 एटीएम कार्ड, चेक बुक और बैंक डायरी सहित अन्य सामग्री की जब्त, आरोपी सिकंदर मीणा मौके से हुआ फ*रार, आरोपी और परिजनों के खातों में मिला करीब 40 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन, 3 बैंकों का रिकॉर्ड मिलने के बाद होगा ठ*गी की पूरी राशि का खुलासा, आरोपी के घर से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, कई आधार कार्ड, पेन कार्ड, आईफोन मोबाइल बॉक्स और कई मोबाइल्स के बिल किए बरामद, सायबर ठ*गी के लिए आरोपी ने घर में लगवा रखा था केबल युक्त वाईफाई कनेक्शन, इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल धमेंद्र चौधरी की रही अहम भूमिका, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज शुरू की आरोपी की तलाश।