सवाई माधोपुर: शहिद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर के समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित वर्कशॉप में दूसरे दिन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर मंथन किया गया। वर्कशॉप के मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ. हरिचरण मीना ने विद्यार्थियों को बताया की राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट आईडी बनाना आवश्यक है।
जिसमें विद्यार्थी के एकेडमिक रिकॉर्ड मेंटेन होगा तथा च्वाइस बेस्ड क्रेडिट्स सिस्टम में सेमेस्टर सिस्टम पर पाठ्यक्रम होंगे। सीबीसीएस सिस्टम में विद्यार्थी यदि ग्रेजुएशन कोर्स का प्रथम वर्ष का पूर्ण करता है तो उसे सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और 2 वर्ष का पाठ्यक्रम पूर्ण करता है तो उसे डिप्लोमा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
इसी प्रकार 3 वर्ष का पाठ्यक्रम पूर्ण करने पर स्नातक डिग्री दी जाए दी जाएगी। राष्ट्रीय नीति में मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स लेने का भी प्रावधान किया गया है। डॉ. हरिचरण मीना ने समाजशास्त्र की वैज्ञानिक प्रकृति पर भी अपना व्याख्यान देते हुए इंटरनल व एक्सटर्नल असाइनमेंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी।