ट्रैन के साथ-साथ घिसटती गई महिला, बाल-बाल बची जान
ट्रैन के साथ-साथ काफी दूर तक घिसटती गई महिला, बाल-बाल बची जान, स्वर्ण मंदिर मेल में बैठने के लिए महिला यात्री पहुंची प्लेटफार्म तीन पर, इतनी सी ही देर में रवाना हो गई ट्रैन, महिला यात्री ट्रैन में चढ़ने के दौरान फिसली सीढ़ियों से, ट्रैन के साथ लगभग 15-20 फिट दूरी तक घिसटती रही महिला, प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर मचाकर रुकवाया ट्रैन को, तब जाकर बाल-बाल बची महिला की जान, सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 की है घटना ।