जिले की पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरपालिकाओं में 31 अगस्त, 2023 तक की रिक्तियों को भरने के लिए 5 नवम्बर, 2023 को होने वाले उपचुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड संख्या 05, पंचायत समिति चौथ का बरवाडा के सदस्य निर्वाचन क्षेत्र संख्या 05, ग्राम पंचायत मलारना डूंगर के वार्ड संख्या 12 तथा ग्राम पंचायत बहरावंडा खुर्द के वार्ड संख्या 07 के वार्ड पंच के लिए उपचुनाव होना था। राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान जयपुर से प्राप्त सूचना के अनुसार उपचुनाव का कार्यक्रम आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।